Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

एटा: SP क्राइम राहुल कुमार का कोरोना संक्रमण से हुआ निधन, होम आइसोलेशन में थे


  • एटा,  कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा रखा है। तो वहीं, अब बरेली के एसडीएम डॉ. प्रशांत चौधरी के बाद एटा के एसपी क्राइम राहुल कुमार की कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक, एसपी क्राइम राहुल कुमार पंचायत चुनाव के दौरान संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में थे। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था। बुधवार की सुबह तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

एसपी क्राइम राहुल कुमार की निधन की खबर सुनकर पुलिस महकमा स्तब्ध है। बता दें कि करीब एक पखवाड़े पहले कोरोना संक्रमित उनके बड़े भाई की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान ही एसपी क्राइम राहुल कुमार तबियत बिगड़ी थी। तब से वे सरकारी आवास पर रहकर ही इलाज करा रहे थे। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह व्यायाम कर रहे थे, तभी अचानक गिर पड़े। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।