पटना

बिहारशरीफ: लॉकडाउन के बावजूद-सुबह सड़कों पर दिखी भीड़-भाड़ लेकिन प्रशासनिक सख्ती के बाद सड़कें हुई वीरान


      • बेवजह मटरगश्ती करने वाले के कहीं करनी पड़ी उठक बैठक तो कहीं लगानी पड़ी दौड़
      • शहर से लेकर छोटे बाजारों तक में प्रशासन दिखी सख्त जिसका अच्छा रहा परिणाम
      • सरकारी बसें चली लेकिन यात्रा करने वालों की हुई चेकिंग

बिहारशरीफ (आससे)। लॉकडाउन के पहले दिन जिले में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने अनुपालन के लिए मोर्चा संभाला, जिसके बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरा। लॉकडाउन के प्रावधान के तहत सुबह 07 बजे से 11 बजे तक सब्जी, फल, मांस-मछली, दूध और किराना से संबंधित दुकानें खुली है और इसके तहत ये सारी दुकानें खुली भी लेकिन मछली मंडी, सब्जी मंडी आदि इलाके में भीड़ कुछ ज्यादा ही था। इसके बाद प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने माइकिंग कर लोगों को दूरी बनाने और सामान खरीदकर घर लौटने की अपील की।

समय बीतने के बाद भी लोग सड़कों पर यत्र-तत्र मटरगश्ती करते दिखे। बगैर अनुमति और सक्षम अधिकार के लोग सड़कों पर बाइक और चारपहिया वाहन से भी घूमते नजर आये, लेकिन ट्रैफिक डीएसपी तथा विभिन्न थानाध्यक्ष शहर के अलग-अलग सड़कों पर मोर्चा संभाले दिखे। सुदूर प्रखंडों में बीडीओ और थानेदार लॉकडाउन के अनुपालन के लिए सड़कों पर दिखे। असर यह हुआ कि लोग सड़क छोड़कर घर की ओर भागे और फिर सड़कें वीरान हो गयी। लेकिन लॉकडाउन के अनुपालन के लिए पुलिस को कई जगह लोगों को उठक-बैठक करवानी और दौड़ भी लगवानी पड़ी। लेकिन इसका अच्छा असर देखा गया।

बिहारशरीफ स्थित स्टेट बस स्टैंड में बसें खुलती रही लेकिन बसों के निगरानी के लिए डीटीओ से लेकर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी घूमते नजर आये। बस में सवार लोगों का टिकट चेक किया। यह जाना कि कहां तक जाना है और कहीं लोग बेवजह इधर-उधर तो नहीं हो रहे। कुल मिलाकर लॉकडाउन का पहला दिन प्रशासन एवं पुलिस को थोड़ी मशक्कत तो जरूर करनी पड़ी लेकिन इसका असर भी देखने को मिला। स्थिति यही रही तो निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में इसका अच्छा फलाफल देखने को मिलेगा।