केन्द्र की 2 महीने मुफ्त मिलने वाले अनाज से अलग है योजना
पटना। पीला कार्डधारी लाभुकों को बिहार सरकार इस माह प्रति परिवार 35 किलो अनाज मुफ्त देगी। ऐसे कार्डधारियों की संख्या राज्य में 25 लाख एक हजार है। इसके अलावा सभी सफेद कार्डधारियों को प्रति सदस्य पांच-पांच किलो अनाज केन्द्र व इतना ही अनाज राज्य सरकार की ओर से मुफ्त मिलेगा। केन्द्र की ओर से मुफ्त अनाज दो महीने तक मिलेगा।
राज्य सरकार ने मई का अनाज सभी 8.71 करोड़ लाभुको को मुफ्त में देने का ऐलान किया है। लिहाजा पीला कार्डधारियों को मिलने वाला 35 किलो अनाज और सफेद कार्डधारियों को प्रति इकाई पांच किलो अनाज फ्री में मिलेगा। यह केन्द्र की ओर से मई और जून महीने में प्रति लाभुक पांच-पांच किलो मिलने वाले अनाज के अतिरिक्त होगा।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण सचिव विनय कुमार ने सभी डीएम को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है कि किसी लाभुक से अनाज के लिए पैसा डीलर नहीं ले सके, इसपर नजर रखें। साथ ही, इसका प्रचार हर लाभुक तक करें ताकि पैसा मांगने पर वह विरोध कर सकें।