मनोरंजन

प्रियंकासे काजोल तक,जब विलेन बनी एक्ट्रेस


धूम 4 को लेकर चर्चा तेज हो गई है. फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा का रोल फिक्स माना जाता है, लेकिन विलेन के रोल के लिए कई कयास लगाए जा रहे हैं। धूम सीरीज में आमिर, ऋतिक, जॉन अब्राहम विलेन के रोल में नजर आए हैं। इस बार खबरें हैं कि फिल्म फीमेल विलेन नजर आएंगी. मूवी में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आ रहा है. मालूम हो कि फिल्मों में इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेज विलेन के रोल में नजर आ चुकी हैं। प्रियंका चोपड़ा फिल्म एतराज में निगेटिव रोल में नजर आई थी. फिल्म में करीना कपूर, अक्षय कुमार और अमरीश पुरी भी लीड रोल में थे. फिल्म में प्रियंका अक्षय कुमार की लवर और फिर बाद में अमरीश पुरी की पत्नी के रोल में दिखी. फिल्म में प्रियंका का निगेटिव रोल काफी पसंद किया गया था। उर्मिला फिल्म प्यार तूने क्या किया में एक जुनूनी लवर के कैरेक्टर में थी. मूवी में उनके कैरेक्टर का नाम रिया था, जिसे एक फोटोग्राफर (फरदीन खान) से प्यार हो जाता है। जबकि फरदीन खान पहले से ही शादीशुदा होते हैं, इस बात को रिया बर्दाश्त नहीं कर पाती है. एक ईष्यालुु महिला के रोल में उर्मिला ने शानदार परफॉर्मेंस दी। फिल्म गुप्त में काजोल ने अपनी एक्टिंग से फैंस को काफी इम्प्रेस किया. उनके विलेन के रोल को फैंस बेहद सराहा था. इस रोल के लिए उन्हें निगेटिव रोल में फिल्मफेयर बेस्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड मिला था। जूही गुलाब गैंग में एक मैनिपुलेटिव पॉलिटिशयन के रोल में थी. उनके इस नकारात्मक किरदार को काफी सराहा गया था. हालांकि, फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।