News धर्म/आध्यात्म

Eid-Ul-Fitr 2021: कब है ईद और कैसे मनाते हैं खुशियों का यह त्‍योहार


Eid-Ul-Fitr 2021: रमज़ान (Ramadan/Ramzan) का बरकतों वाला मुबारक महीना बस खत्‍म होने ही वाला है. अलविदा (Alvida) हो चुकी है और अब ईद-उल-फितर आने ही वाली है. ईद को कुछ लोग मीठी ईद (Meethi Eid) भी कहते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक शव्वाल महीने की पहली तारीख को ईद-उल-फितर कहा जाता है. एक महीने के रोजे़ पूरे होने के बाद यह खुशी का मौका होता है जब लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं और ईद मनाते हैं. ईद का त्योहार चांद देखकर मनाया जाता है. ऐसे में ईद का त्योहार (Festival) कब मनाया जाएगा यह चांद (Moon) देख कर ही तय होगा. यानी अगर 12 मई को चांद दिख गया तो ईद 13 मई को मनाई जाएगी, अगर 13 मई को चांद नजर आया तो ईद 14 मई को होगी.
मिठास से भरा है यह खास त्‍योहार

हालांकि बीते साल की तरह इस साल भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए मस्जिदों में सीमित लोग ही जा सकेंगे. वहीं सोशल डिस्‍टेंसिंग के इस समय में गले मिलना और कोई आयोजन करना भी संभव नहीं होगा. बहरहाल, खुशियों का यह त्‍योहार ईद हर साल मीठे पकवान, सेवइयां आदि बनाकर और दोस्‍तों, परिचितों से गले मिल कर मनाया जाता है. भाईचारे का संदेश देते इस खास दिन अपने हों या गैर सब गले मिल कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं.