मासिक अपराध गोष्टी में एसपी ने दिए कई निर्देश
अरवल। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी थानाध्यक्ष द्वारा किए गए कार्यों का समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फ़ैल रहा हैं। ऐसे में पुलिस कर्मियों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में लागू लॉकडाउन का पूरी कड़ाई से पालन कराये। अगर बल प्रयोग का जरूरत पड़े तो भी कीजिये, ताकि वेवजह लोग घरों से नहीं निकले।
उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से वाहनों का जांच करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने कहा कि लंबित कांडों का निष्पादन तेजी से करें। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी मंगलेश्वर कुमार सिंह, सरोज कुमार, अंचल निरीक्षक कुर्था मानवेंद्र कुमार, अंचल निरीक्षक अजय कुमार सहित जिले के कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।