वाराणसी

वैक्सीलेशन का किया गया पूर्वाभ्यास


कोरोना महामारी का खत्म करने के लिए वैक्सीलेशन की प्रक्रिया में कोई परेशानी हो ही इसके लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में कोविड १९ वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास हुआ। ताकि जब कोविड की वैक्सीन आये तब कोई समस्या न हो सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि पूर्व निर्धारित ०६ स्थानों जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, सेवापुरी ब्लॉक के सीएचसी हाथी, काशी विद्यापीठ ब्लॉक के सीएचसी मिसिरपुर, पीएचसी पिंडरा एवं निजी हेरिटेज हॉस्पिटल पर कोविड-१९ वैक्सीनेशन का ड्राई रन लगभग सभी जगहों पर पूर्वाभ्यास ठीक ढंग से सम्पन्न हुआ लेकिन जिला महिला चिकित्सालय में सम्पन्न हुये ड्राई रन के लिए साइकिल से वैक्सीनेशन पोर्टर (वाहक) द्वारा कोरोना वैक्सीन कैरियर ले जाया गया। जिसको संज्ञान में लेते हुये तत्काल शहरी सीएचसी चौकाघाट वापस करा दिया गया और इस संबंध में चौकाघाट स्थित टाउनहाल वैक्सीन वितरण केंद्र में कार्यरत कोल्ड चैन हैंडलर्स से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि उसने पोर्टर के माध्यम से अनावश्यक वैक्सीन कैरियर जिला महिला चिकित्सालय क्यों भेजा? जबकि जिला महिला चिकित्सालय के वैक्सीन वितरण केंद्र में आगामी दिनों में सम्पन्न होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन हेतु कोरोना वैक्सीन कैरियर पूर्व से ही रखा गया था। इस सम्बन्ध मेंं जिलाधिकारी ने बतायाकि कोविड वैक्सीनेशन के ड्राई रन मेंअसली वैक्सीन नहीं था केवल खाली डिब्बों को भेजकर पूर्वाभ्यास किया गया। इसके आधार पर वैक्सीनेशन राउंड कराया जायेगा।