पटना

कटिहार: 225 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त, 4 पर प्राथमिकी


कटिहार (आससे)। बीती रात कटिहार स्टेशन पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से 225 ऑक्सीजन गैस सिलिंडर उतरा गया। जिसे तत्काल प्रसाशन ने जप्त कर लिया है। यह कार्रवाई तब की गई जब इसकी सूचना कार्यकर्ताओं द्वारा प्रसाशन को गुप्त रूप से मिली। हालांकि पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी कि इतना सिलिंडर किसका है क्योंकि अभी तक भी इसका दावा नहीं किया है।

इस बात से यह आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिक संख्या में सिलिंडर कालाबाजारी कर मुनाफा कमाने के लिए ही लाया जा सकता है। प्रसाशन छानबीन में जुटी हुई है कि आखिर इसकी सच्चाई क्या है? हालांकि लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। उन चर्चाओं में लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौर में जहां ऑक्सीजन के अभाव में लोगों की जान जा रही है।

वहीं ऐसे मतलवी लोग इस आपदा को अपना अवसर बनाकर मुनाफा कमाने की घृणित कोशिश के रहे हैं। इस मामले में एक न्यूज चैनल संचालक ललित अग्रवाल, राजेश यादव, अजय कुमार गुप्ता और रोहित पट्टा पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।