पटना

पटना: सम्बद्ध कॉलेजों के शिक्षकों का धरना


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों को घाटानुदानित या अंगीभूतिकरण करने की मुख्य मांग को लेकर गुरुवार को  यहां गर्दनीबाग में धरना पर बैठे। विधान सभा के समक्ष धरना का आह्वान आठ सूत्री मांग को लेकर बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) ने किया था।

धरना पर हजारों शिक्षक-कर्मी  महासंघ के प्रधान संयोजक डॉ. शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा एवं राज्य संयोजक राजीव रंजन के नेतृत्व में बैठे। शिक्षक-कर्मियों की मांगों में समता के आधार पर समान काम के बदले समान वेतन, स्नातक शैक्षिक 2009-11 से 10 वर्षों का बकाया अनुदान राशि का बढे हुये मंहगाई दर से एकमुश्त भुगतान भी शामिल है।

विधान पार्षद प्रो. संजय कुमार सिंह, प्रो. संजीव कुमार सिंह एवं प्रो. संजीव श्याम सिंह ने धरनार्थियों के प्रति एकजुटता का इजहार करते हुए उनकी मांगों का समर्थन किया तथा अनुदान राशि सीधे महाविद्यालयों के खाते में भेजने की व्यवस्था की आवश्यकता जतायी।

सभा को संबोधित करते हुये महासंघ के प्रधान संयोजक डॉ. शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा, राज्य संयोजक राजीव रंजन, मीडिया प्रभारी अरुण गौतम, मगध-पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के संयोजक डॉ. कुमार राकेश कानन, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. रामनरेश प्रसाद, मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.नवल किशोर प्रसाद सिंह, श्रवण कुमार, नसीम रेजा खान एवं डॉ. रविकान्त कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षा का 70 प्रतिशत भार वहन करने वाले संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षक-कर्मियों की समस्याओं का सरकार निराकरण करे। महासंघ आगामी 21 मार्च को पटना मे आयोजित राज्यस्तरिय सेमिनार मे आगे की रणनीति तय करेगा।