खेल

बिना मास्क स्टेडियम में प्रवेश नहीं


९,५०० दर्शकों को मिलेगा प्रवेश
सिडनी (एजेन्सियां)। सिडनी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में दर्शकों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इससे पहले दूसरे टेस्ट के दौरान मेलबर्न स्टेडियम में एक एक दर्शक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसको देखते हुए इस बार स्टेडियम में बेहद कड़ा इंतजाम किया गया है। इसके तहत दर्शकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। केवल खाने-पीने के दौरान ही दर्शक मास्क हटा सकेंगे। वहीं नियमों को तोडऩे वाले लोगों पर जुर्माना भी लगेगा। इस बारे में न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सिडनी टेस्ट मैच देखने के लिए जाने वाले दर्शकों को मास्क लगाना जरूरी होगा। साथ ही कहा कि वेस्टर्न सिडनी के लोग भी मैच देखने के लिए स्टेडियम नहीं जा सकेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिका परिवाहन के साधनों का इस्तेमाल न करके वे निजी वाहन या टैक्सी का इस्तेमाल कर स्टेडियम में मैच देखने के लिए आएं। सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए न्यू साउथ वेल्स गवर्नमेंट ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए दर्शकों की संख्या भी सीमित करते हुए इसे स्टेडियम की क्षमता का २५ फीसदी कर दिया है। सिडनी में ३८,००० लोग एक साथ मैच देख सकते हैं पर अब केवल ९,५०० दर्शकों को ही प्रवेश मिलेगा।