Latest News खेल

T20 World Cup 2022: इंग्लैंड का स्टार गेंदबाज इंजरी के कारण टी20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर


नई दिल्ली, । टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले शुरू हो चुके हैं। हालांकि सुपर-12 के मुकाबले शनिवार से खेले जाएंगे। इससे पहले इंग्लैंड टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली इंजरी के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। हालांकि पहले कहा गया था कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मैच नहीं खेलेंगे लेकिन उनके चोट को मॉनिटर करने के बाद वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आई थी चोट

पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्म-अप मैच से पहले फील्डिंग के दौरान रीस टॉप्ली को चोट आई थी जिसके बाद वो वह वॉर्म-अप गेम में गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अभी तक टॉपली के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि रिचर्ड ग्लीसन या टायमल मिल्स उनके स्थान पर टीम में शामिल हो सकते हैं।

टॉप्ली के साथ इंग्लैंड को भी बड़ा झटका

टी20 फॉर्मेट की बात करें तो रीस टॉपली ने हालिया दिनों में बेहतरीन गेंदबाजी की परिचय दिया है। ये उनका दूसरा टी20 वर्ल्ड कप था। इससे पहले उन्होंने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था लेकिन इतने सालों बाद उन्हें दोबारा टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने 2022 में वापसी के बाद से 17 विकेट झटके हैं। लेकिन इंजरी ने उनके दूसरे टी20 वर्ल्ड कप खेलने के सपने को तोड़ दिया।