- नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की आलोचना करने वाले ब्लैक पोस्टर आम आदमी पार्टी (AAP) के सदस्य अरविंद गौतम (Arvind Gautam) के कहने पर लगवाए गए थे. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रविवार को ये खुलासा करते हुए मंगोलपुरी थाने में गौतम के खिलाफ FIR कर दर्ज कर ली है.
पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच करते हुए अब तक पोस्टर लगाने वाले 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने अरविंद गौतम का नाम लिया जो सुल्तानपुरी माजरा इलाके में रहता है और आम आदमी पार्टी का वर्कर है. आरोपियों ने बताया कि गौतम ने ही पोस्टर छपवाने का ऑर्डर दिया था, और फिर तीन पोस्टर चिपकाने के एवज में 500 रुपये देने की बात कही थी.
अरविंद ने प्रिंटिंग के लिए राहुल नाम के एक शख्स को वॉट्सऐप पर पोस्टर का सैंपल भी भेजा था, और सबकुछ तय होने पर 9 हजार रुप दिए थे. इसके बाद राहुल ने राजेश को ई-मेल के जरिए वो पोस्टर भेजा और छपवाने का ऑर्डर दिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आप आदमी पार्टी का वर्कर अरविंद गौतम FIR के बाद से ही फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. जल्दी ही उसे पकड़ लिया जाएगा.