जाले (दरभंगा)(आससे)। शराब की खेप उतरने की मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात्रि कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम के नेतृत्व में कमतौल थाना की गस्ती दल ने थाना क्षेत्र के कमतौल गाँव स्थित गौड़ी शंकर ठाकुर के पुत्र अमित ठाकुर के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ स्थानीय अमित कुमार व ततैला गाँव निवासी परमेश्वर महतो के पुत्र शम्भू कुमार महतो को भागने के क्रम में खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया एवम उसके विरुद्ध कमतौल थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत कांड सं.109/21 दर्ज करते हुए सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस संदर्भ में कमतौल थानाध्यक्ष श्री आलम ने बताया कि छापेमारी में बरामद किए गए सभी विदेशी शराब रॉयल प्लेयर 750 एमएल का ग्यारह कार्टून प्रति कार्टून 12 बोतल,रॉयल प्लेयर 375 एमएल 11 कार्टून प्रति कार्टून 24 बोतल, रॉयल प्लेयर 180 एमएल चार कार्टून प्रति कार्टून 48 बोतल, किंग्स गोल्ड 750 एमएल का 12 बोतल, किंग्स गोल्ड 375 एमएल का चार कार्टून प्रति कार्टून 24 बोतल, किंग्स गोल्ड 180 एमएल का चार कार्टून प्रति कार्टून 48 बोतल, ब्लू स्ट्रॉक 375 एमएल का 59 बोतल, नाइट ब्लू 180 एमएल का 39 बोतल, मैक डोवेल्स न. वन 180 एमएल का 35 बोतल, ब्लू कंट 375 एमएल का 24 बोतल (कुल 356.565 लीटर) शामिल है।
पुलिस ने बताया कि मौका देख भागने में सफल रहे तीसरा शराब कारोबारी कमतौल गाँव निवासी गोलू ठाकुर गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। मामले की तहकीकात एसआई सकलदीप यादव कर रहे है।