Latest News नयी दिल्ली पटना बंगाल

रविशंकर ने ममता पर साधा निशाना, बोले- बंगाल CM ने आजतक प्रधानमंत्री की कितनी बैठकों में भाग लिया


  1. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की इस लड़ाई में प्रधानमंत्री रोज मेहनत कर रहे हैं, कभी देश के लोगों से चर्चा करके, कभी अधिकारियों से, डॉक्टरों, मुख्यमंत्रियों, उद्योगपति से चर्चा करते हैं। तब ममता बनर्जी की ओर से इस प्रकार का आचरण बहुत पीड़ादायक है। हमें राजनीति से ऊपर उठकर एक स्वर में जनता की चिंता करनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि अगर भारत के प्रधानमंत्री भारत के सभी जिला अधिकारियों से उनके जिले में जो अच्छे काम किए हैं उनकी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं तो उसे ममता जी को क्या परेशानी है? कौन से जिले में शासन किस राजनीतिक रंग का है इससे मोदी जी को मतलब नहीं है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज तक ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री की ओर से आहूत कितनी बैठकों में भाग लिया है? 17 मार्च को प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी वहां ममता नहीं थी। इसके अलावा चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर हो, लैंड बिल हो, नीति आयोग की गवर्निंग बॉडी की बैठक हो किसी में भी भाग नहीं लिया है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के जिले के जिलाधिकारी को बोलने नहीं दिया और कहा कि डीएम क्या जानते हैं, मैं उनसे अधिक जानती हूं। यह एक मुख्यमंत्री की ओर से प्रधानमंत्री की बुलाई गई मीटिंग में ऐसा अशोभनीय आचरण बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।