-
- नालंदा में 129282, नवादा में 77390 तथा शेखपुरा में 19882 घर ऐसे जहां नहीं है एलपीजी
- नालंदा में 78.89, नवादा में 82.24 तथा शेखपुरा में 84.75 फीसदी घर एलपीजी से आच्छादित
(डॉ॰ कौशलेन्द्र)
बिहारशरीफ (आससे)। वैसे लोग जो एलपीजी यानी घरेलू गैस कनेक्शन से वंचित है उन्हें मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जायेगा। भारत सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ईपीएमयूवाई-3 जल्द शुरू करने जा रही है। इसके लिए भारत सरकार के तीनों तेल कंपनियों के गैस वितरकों के द्वारा मुफ्त कनेक्शन लेने वालों के लिए केवाईसी शुरू कर दी गयी है। इस योजना के तहत नालंदा जिले में 1 लाख 29 हजार 282, नवादा जिले में 77390 तथा शेखपुरा जिले में 19882 लोगों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन देने की योजना है।
ईपीएमयूवाई-3 के लिए ग्राहकों का केवाईसी लेने का कार्यक्रम तीन महीना पहले हीं शुरू हुआ था, लेकिन विभिन्न राज्यों के चुनाव को लेकर गैस कनेक्शन देना शुरू नहीं किया गया था, लेकिन जल्द हीं मुफ्त गैस कनेक्शन देने का कार्यक्रम शुरू किया जायेगा, जिसके लिए भारत सरकार की तीनों तेल कंपनियां आईओंसीएल, बीपीसीएल तथा एचपीसीएल ने प्रयास तेज कर दिया है और अपने वितरकों के माध्यम से केवाईसी कलेक्शन बढ़ा दी है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द हीं मुफ्त कनेक्शन दिया जायेगा।
क्या हैं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना:
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभुकों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिया जाता है। इसके तहत भारत सरकार गैस सिलिंडर, डीपीआर तथा इंस्टॉलेशन शुल्क वहन करती है। जबकि एलपीजी स्टोव, सुरक्षा पाइप और पहला सिलिंडर का गैस उपभोक्ताओं को किस्त पर दिया जाता है। किस्त की राशि वापस नगद लौटाना नहीं होता है। इसके लिए प्रति महीना गैस के उठाव पर सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी से हीं इंस्टॉलमेंट भरा जाता है।
ईपीएमयूवाई-3 में दी जाने वाली हैं कई रियायतेः
वैसे लोग जो मुफ्रत में एलपीजी कनेक्शन नहीं ले सके है, किसी भी जाति वर्ग से आते हो उन्हें ईपीएमयूवाई-3 के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जायेगा। यह गैस कनेक्शन महिलाओं के नाम होता है। लाभुक को स्वयं तथा पति का आधार कार्ड, अपना बैंक का पासबुक, स्वयं का फोटो तथा राशन कार्ड का कॉपी देना होगा। हालांकि इस बार ईपीएमयूवाई-3 में नियमों में कई छूट दी जाने वाली है। वैसे लोग भी एलपीजी का मुफ्त कनेक्शन ले सकेंगे जिनका राशन कार्ड परिवार का सामूहिक है लेकिन वे परिवार से अलग हो चुके है। या फिर गैस कनेक्शन लेने वाला व्यक्ति परिवार से माइग्रेट हो चुका है। ऐसे लोगों को स्वघोषणा पत्र देना होगा। सरकार की योजना है कि कोई भी व्यक्ति बगैर गैस कनेक्शन का ना हो। इसका सबसे बड़ा उद्देश्य है कि महिलाएं धुआंरहित खाना बनाये और स्वस्थ रहे। प्रदूषण ना फैले, वृक्षों की कटाई ना हो।
एलपीजी आच्छादन में नालंदा की अपेक्षा नवादा, शेखपुरा आगे:
तेल कंपनियों से प्राप्त डाटा के अनुसार नालंदा जिले में 6 लाख 12 हजार 395 हाउस होल्ड है, जिसमें 4 लाख 83 हजार 113 घरों में एलपीजी का कनेक्शन है। 1 लाख 90 हजार 741 घर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत तथा 2 लाख 92 हजार 372 घरों में सामान्य गैस कनेक्शन है। अब नालंदा में 1 लाख 29 हजार 282 घर ऐसे बचे है जिसमें गैस कनेक्शन नहीं है। इन घरों को ईपीएमयूवाई-3 के तहत गैस कनेक्शन दिया जाना है। नालंदा जिले के 78.89 फीसदी घरों में अभी गैस का कनेक्शन है। 21.11 फीसदी घर में गैस कनेक्शन दिया जाना बाकी है।
इसी प्रकार नवादा जिले में 4 लाख 35 हजार 743 हाउस होल्ड में से 358353 घरों में एलपीजी है जिसमें 150776 घरों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा 207577 घरों में सामान्य गैस कनेक्शन है और 82.24 फीसदी घर एलपीजी से आच्छादित है। 17.76 प्रतिशत घर में एलपीजी दिया जाना शेष है। ऐसे घरों की संख्या 77390 है जहां एलपीजी दिया जाना शेक्ष है।
इसी प्रकार शेखपुरा जिले में कुल हाउस होल्ड की संख्या 130375 है, जिनमें 110493 घरों में एलपीजी है, जिनमें 55686 उज्ज्वला तथा 54807 घर में सामान्य गैस कनेक्शन है। शेखपुरा जिले में 84.75 फीसदी घर एलपीजी से आच्छादित है, जबकि 15.25 फीसदी घरों में एलपीजी दिया जाना है। ऐसे घरों की संख्या 19882 है।