पटना

हवेली खड़गपुर: राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाएं नगर परिषद के लिए तैयार कर रही हैं मास्क


हवेली खड़गपुर (आससे)। कोरोना महामारी की इस आपदा की घड़ी में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर परिषद हवेली खड़गपुर में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं नगर परिषद हवेली खड़गपुर के लिए मास्क तैयार कर रही हैं। आपदा की इस घड़ी में स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मिल गया है। समूह की महिलाओं द्वारा जो भी मास्क तैयार की जाती है वह नगर परिषद द्वारा खरीदारी कर नगर परिषद के सफाई कर्मी, ठेला चालक, रिक्शा चालक, भेंडरों सहित स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है।

नगर पंचायत पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं नगर परिषद हवेली खड़गपुर में रजिस्टर्ड होती है। आपदा की इस घड़ी में नगर परिषद द्वारा इस समूह की महिलाओं को मास्क बनाने का आर्डर दिया गया है। जिससे महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि तैयार मास्क को सफाई कर्मी, ठेला चालक, रिक्शा चालक, भेंडरों सहित स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों के बीच वितरण किया जाएगा।