पटना

हवेली खड़गपुर: संक्रमण से बचाव और महामारी में विभिन्न बीमारियों से संबंधित परामर्श देंगे चिकित्सक


      • चैम्बर की हवेली खड़गपुर शाखा की पहल पर विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे मोबाईल पर चिकित्सकीय परामर्श
      • निर्धारित समय पर चिकित्सक देंगे परामर्श

हवेली खड़गपुर (आससे)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चपेट में कई लोग संक्रमित हैं। वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जो सर्दी, खासी, बुखार आदि से पीड़ित हैं और उनके मन में कोरोना का भय घर कर गया है। मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स की हवेली खड़गपुर शाखा ने कोरोना महामारी के साथ-साथ अन्य बीमारियों के बचाव हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निर्धारित समय पर उनके दिए गए मोबाईल नम्बर पर संपर्क कर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करने की सूचि जनहित में जारी की है।

चेंबर ऑफ कॉमर्स के हवेली खड़गपुर शाखा के अध्यक्ष संजीव कुमार एवं सचिव सुरेश बाजोरिया ने बताया कि चैम्बर की इस पहल को लेकर हवेली खड़गपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने इस महामारी में अपना कीमती वक्त निकालकर विभिन्न रोगों से पीड़ित लोगों को चिकित्सकीय परामर्श देने पर सहमति जताई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एलबी गुप्ता जिनका मोबाइल नंबर 9470003460 है। उनसे दिन के 8 बजे से 9 बजे तक परामर्श ले सकते है। अवकाश प्राप्त सिविल सर्जन डॉ बीडी सिंह से 9771423755 उनके इस नम्बर पर दिन के 7 से 8 बजे और शाम के 6 से 7.30 बजे तक परामर्श प्राप्त कर सकते है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. अखिलेश कुमार से उनके 9431090044 मोबाईल पर शाम 7 से 8 बजे चिकित्सकीय परामर्श ले सकते है। वहीं डा. सचिन प्रियदर्शी के 8789963377 पर सुबह 7 से 8 बजे और शाम को 8 से 9 बजे संपर्क कर सकते है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हवेली खड़गपुर के डा. नीलरतन से उनके नम्बर 6206878855 पर शाम के 6 से 7 बजे परामर्श प्राप्त कर सकते है।

जबकि सीएचसी के ही डा. अंकित कुमार के 7050024955 नम्बर पर शाम 8 से 9 बजे तक। डा. अशोक चन्द्र विद्यार्थी के 8340339210 पर शाम 4 से 5 बजे तक परामर्श ले सकते है। टाटा के डा. वैभव श्रीवास्तव के 7007760417 पर शाम 7 से 9 बजे और महिला एवं प्रशुति रोग विशेषज्ञ डा. प्रियंका श्रीवास्तव के 9570707777 के नम्बर पर शाम 7 से 9 बजे तक चिकित्सकीय परामर्श लिया जा सकता है।

सीएचसी के दंत चिकित्सक डा. मो. इक़बाल के 9934209007 पर दोपहर 2 से 3 बजे एवं सीएचसी में होम्योपैथिक डा. प्रदीप कुमार से उनके मोबाइल 9835420092 पर शाम 4 बजे से 5 बजे तक जबकि सीएचसी की महिला रोग विशेषज्ञ डा. फ्रोजम तबस्सुम के 9801023904 पर शाम 4 से 5 बजे तक चिकित्सकीय परामर्श लोग प्राप्त कर सकते है। इसके अलावे योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़ी जानकारी व परामर्श योगाचार्य स्मिता देवी के मोबाईल 7667782569 पर सुबह 6.30 बजे से 8 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है।