पटना

बिहार में मिले कोरोना के 452 नये मरीज


(आज समाचार सेवा)

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब धीमी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक बिहार में ४५२ लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढक़र २५५९२६ हो गई है जबकि बिहार में फिलहाल ४५५८ कोरोना के एक्टिव मरीज है। वही  पटना में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है पटना में भी कोरोना के २०३ नए मामले सामने आये हैं।

शुक्रवार को स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अररिया में ६, अरवल ९,बाका १, बेगुसराय २७, भागलपुर १९, भोजपुर ३, बक्सर ७,दरभंगा १९, ईस्ट चंपारण ३, गया ७,गोपालगंज ५,जहानाबाद ६,कैमूर ६, कटिहार ३, खगडिया ९, किशनगंज २, लखीसराय १, मधेपुरा २, मधुबनी २, मुगेंर २६, मुजफ्फरपुर १७,नालंदा ६, पटना २०३, पूर्णिया २५,रोहतास १, सहरसा १, समस्तीपुर ४, सारण २,शिवहर ७, सीतामढी ५,सीवान ३, सुपौल १ वैशाली ११ और वेस्ट चंपारण में १कोरोना केे नए मामले सामने आय।

बीते दिन गुरुवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक पिछले २४ घंटे के भीतर ४ व्यक्ति की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा १४२४ हो गया है। बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की बात तो ये है कि महज २४ घंटे के भीतर ४२३ कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ढाई लाख के करीब हो गई। राज्य में अब तक कुल २,४९,९४३ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।