चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के अमड़ा गांव के ग्रामीण शुक्रवार को बिछियां गांव के समक्ष पूर्व प्रधान रमेश कुमार का शव रखकर हाइवे व सर्विस रोड को जाम कर दिया। गुस्सा ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी और लापरवाही बरतने वाले सदर कोतवाल को हटाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस लगा दी गई। पुलिस नाराज ग्रामीण को समझने का प्रयास किया। लेकिन पीडि़त परिजन और ग्रामीण मांगों को लेकर अड़े हुए है। इससे करीब तीन घंटे से नेशनल हाइवे पर यातायात प्रभावित रहा। इससे कलक्ट्रेट कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी व राहगीर फंसे रहे। एक दिन पहले भी ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर हंगामा किया था। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू व सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने ग्रामीणों को समझा.बुझाकर मामले को शांत किया। विदित हो कि कोतवाली क्षेत्र के अमड़ा गांव निवासी पूर्व प्रधान रमेश कुमार का शव सुल्तानपुर जिले के देहात कोतवाली में रेल पटरी पर मिला था। वह 24 मई से ही लापता थे। इसपर किसी अनहोनी की आशंका को लेकर दूसरे दिन कोतवाली पहुंचकर मामले से कोतवाल को अवगत कराया था। साथ ही लिखित तहरीर भी दिया। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। बावजूद इसके पुलिस लिखा पढ़ी करके परिजनों को लौटा दिया। इसके बाद उसी दिन रात में पूर्व प्रधान का शव सुल्तानपुर जिले में मिलने की सूचना परिजनों को हुई। इससे नाराज पीडि़त परिजन व ग्रामीण कोतवाली का घेराव कर किया। वहीं हत्यारों की गिरफ्तारी और लापरवाह सदर कोतवाल को हटाने की मांग की। गुरुवार की देर रात पूर्व प्रधान का शव गांव में पहुंचा। शुक्रवार को सुबह पीडि़त परिजन और नाराज ग्रामीण बिछिया गांव के पास हाइवे पर शव रखकर मार्ग जाम कर दिया। वहीं एएसपी दयाराम के साथ ही तीन सर्किल के सीओ मौके पर जमे रहे। पुलिस अफसरों द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण डीएम को मौके पर बुलाने के साथ ही हत्यारों को गिरफ्तारी और कोतवाल को हटाने की मांग पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे बाद पहुंचे एडीएम अतुल कुमार ने सरकार की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक सुविधाएं और हत्यारों की गिरफ्तारी व कोतवाल को हटाए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ।
Related Articles
चंदौली। एनव्कास टीम ने मरीजों से जाना चिकित्सकीय सुविधा का हाल
Post Views: 278 सकलडीहा। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड एनक्वास दिल्ली की दो सदस्यी स्वास्थ्य टीम ने मंगलवार को दूसरे दिन सुबह दस बजे से तीन बजे तक सीएचसी पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का मुल्यांकन किया। इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीज सहित आपरेशन कक्ष आदि में पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य […]
चंदौली। डीएम ने विकास कार्यो की किया समीक्षा
Post Views: 506 चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकता एवं विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों का क्रियान्वयन पूर्ण गुणवत्ता व समय-सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार […]
चंदौली।जिला जज ने बंदियों का जाना हाल
Post Views: 641 चंदौली। माननीय जनपद न्यायाधीश चंदौली श्री सुनील कुमार चतुर्थ के द्वारा जिला कारागार वाराणसी में निरुद्ध चन्दौली के बंदियों के रखरखाव व कानूनी सहायता हेतु निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण में जनपद के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली श्री ज्ञान प्रकाश […]