Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली: मनीष सिसोदिया का दावा- जून में 18-44 आयु वर्ग के लिए मिलेंगी 5.5 लाख डोज


  • दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि शहर की सरकार को केंद्र से जून में 18-44 आयु वर्ग के लिए 5.5 लाख कोविड-19 वैक्सीन मिलेंगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 18-44 आयु वर्ग के 92 लाख लोगों को टीका लगाने के लिए 1.84 करोड़ खुराकों की आवश्यकता है

नई दिल्लीः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि शहर की सरकार को केंद्र से जून में 18-44 आयु वर्ग के लिए 5.5 लाख कोविड-19 वैक्सीन मिलेंगी. सिसोदिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार टीकों की वितरण प्रणाली पर ”अड़ियल बर्ताव” कर रही है.

उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर ”कुप्रबंधन” का भी आरोप लगाया और पूछा कि निजी अस्पतालों को टीके कैसे मिल रहे हैं जबकि राज्यों को कहा जा रहा है कि टीके खत्म हो गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 18-44 आयु वर्ग के 92 लाख लोगों को टीका लगाने के लिए 1.84 करोड़ खुराकों की आवश्यकता है जबकि केंद्र ने अप्रैल में 4.5 लाख और मई में 3.67 लाख टीके ही उपलब्ध कराएं.सिसोदिया ने कहा, ”अब केंद्र ने हमें सूचित किया है कि 5.5 लाख टीके ही उपलब्ध कराए जाएंगे और वह भी 10 जून के बाद.”

दिल्ली में 900 नए मामले आए
कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. हालांकि अब दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में नए मामलों की संख्या घट रही है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 900 नए मामले आए हैं. जैसे-जैसे केस कम होंगे, हम और अनलॉक करेंगे.