अलीनगर। आंख की रोशनी चले जाने से आर्थिक रूप से परेशान प्रधान प्रजापति को मंगलवार को श्री सेवा सामाजिक संस्था के मुख्य संरक्षक व चेयरमैन संतोष खरवार ने दस हजार रूपये का आर्थिक सहयोग दिया। इस दौरान उन्होंने हर संभव मदद करने की बात कही। संतोष खरवार ने कहा कि गरीबों का सेवा व सहयोग सबस बढ़ कर कोई पुनीत कार्य नहीं है। आर्थिक रूप से सक्षम हर व्यक्ति को अपने आस-पास के उन गरीब परिवारों की मदद करनी चाहिए जो आर्थिक संकट से जुझ रहे हैं। आतंरिक खुशी व सुख की अनुभूति तभी होती है जब हम किसी गरीब, असहाय का सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि श्री सेवा सामाजिक संस्था की ओर से प्रधान प्रजापति को आर्थिक सहयोग दिया गया है और आगे भी जो सहयोग होगा किया जायेगा। वही संस्था के अध्यक्ष सतीश जिंदल ने प्रधान को 15 दिन का खाद सामग्री दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आप निश्चिंत होकर अपने आंख का इलाज कराईये जो भी खर्च आयेगा संस्था द्वारा दिया जायेगा। गौरतलब है कि प्रधान प्रजापति के आंख की रोशनी चले जाने से आर्थिक संकट से जूझने की खबर सोशल मीडियाा पर वायरल हुई थी जिसको श्री सेवा सामाजिक संस्था ने संज्ञान लेकर खाद सामग्री देकर सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया था। इस अवसर पर आशाराम यादव, सभासद प्रतिनिधि शिवशंकर शर्मा, लाल बहादुर आदि उपस्थित रहे।