- तिरुवनन्तपुरम, । केरल विधानसभा ने केंद्र सरकार से तय समय में फ्री कोरोना वायरस वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग करते हुए बुधवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। आपको बता दें कि केरल सरकार सभी राज्यों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराने की लगातार मांग कर रही है। इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विधानसभा में कहा था कि कोरोना के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए यूनिवर्सल वैक्सीनेशन सबसे बेहतर तरीका है।
स्वास्थ्य, महिला और बाल कल्याण मंत्री, वीना जॉर्ज ने सदन में प्रस्ताव पेश किया क्योंकि राज्य में टीकों की भारी कमी है। संकल्प में केंद्र सरकार से टीकों के समय पर वितरण का भी अनुरोध किया गया। जॉर्ज ने कहा, “कोविड -19 से लड़ने के लिए, हमें मुफ्त सार्वभौमिक टीकाकरण प्रदान करने की आवश्यकता है जो यह सुनिश्चित करेगा कि समाज के सभी वर्ग वायरस से सुरक्षित हैं।” उन्होंने कहा कि कोविड-19 की पहली लहर ने अर्थव्यवस्था को कमजोर कर दिया था और अब देश दूसरी लहर का सामना कर रहा है।