चंदौली

चंदौली। बिगड़े कानूनी व्यवस्था को लेकर डीएम से मिले पूर्व विधायक


चंदौली। जनपद में ताबड़तोड़ हो रही आपराधिक घटनाओं से चिंतित सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह से मिले। इस दौरान उन्होंने डीएम को अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता जताई और जनपद पुलिस की लापरवाह कार्य प्रणाली से भी अवगत कराया। बताया कि धानापुर थाना पुलिस करजरा निवासी कृष्णानंद पांडेय के पुत्र के गायब होने की सूचना के बाद भी शिथिल बनी हुई है। उक्त मामले अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई। ऐसे में उस में पुलिस ने क्या कार्यवाही हुई होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व सदर कोतवाली क्षेत्र के अमड़ा गांव के पूर्व प्रधान का बदमाशों ने अपहरण किया और उसकी लाश कुछ दिनों बाद रेलवे ट्रैक पर मिली। इसमें पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने मिली थी। जिसके कारण पूर्व प्रधान की हत्या हो गयी। आज भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इतनी बड़ी चूक के बाद हुई हत्या से जनपद पुलिस ने कोई सीख नहीं लिया और कुछ ऐसी ही गलती अब धानापुर थाना पुलिस करती नजर आ रही है। करजरा निवासी कृष्णानंद पांडेय ने लापता पुत्र के खोजबीन व सलामती के लिए लगातार धानापुर थाने के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन वहां तैनात अफसर यह कहकर उन्हें लौटा दे रहे हैं कि गुमशुदगी की सूचना दर्ज कर ली गयी है।