डीएम ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक में दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर। जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्य की गति बढ़ाने को लेकर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। वीसी में सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और सीडीपीओ से 45 वर्ष एवं उससे ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण की अद्धतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई।
समीक्षा के क्रम में लचर प्रदर्शन करने वाले साहेबगंज, बोचहां,कुढ़नी और मोतीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के पुअर प्रदर्शन को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट की गई एवं टीकाकरण कार्य की गति को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। हालांकि मोतीपुर द्वारा बताया गया कि विगत तीन-चार दिनों में उनके प्रदर्शन में सुधार हुआ है। कार्य की गति को और तेज की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन प्रखंडों में टीकाकरण कार्य की प्रगति धीमी होगी उसके लिए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ संबंधित प्रखंड के बीडीओ एवं सीडीपीओ भी संयुक्त रूप से जिम्मेदार होंगे। बन्दरा प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जो बिना सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित पाए गए, इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को इनके विरुद्ध विभाग को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया है।
आरबीएसके के 25 वाहनों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। समीक्षा के क्रम में टीकाकरण के कार्य की धीमी गति को देखते हुए एसीएमओ को निर्देशित किया गया कि आरबीएसके के टीमों द्वारा टीकाकरण के कार्य का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि तैयार किए गए माइक्रो प्लान के अनुरूप कार्य करते हुए 45 वर्ष एवं इससे ऊपर के व्यक्तियों के टीकाकरण के कार्य में उपेक्षित वृद्धि करना सुनिश्चित किया जाए। निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी टीकाकरण कार्य का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण का कार्य सुबह नौ बजे शुरू हो जाना चाहिए। यदि इसमें किसी कारण विलंब होता है तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर टीकाकरण के कार्य का सतत अनुश्रवण किया जाय। साथ ही टोले, वार्ड और गांव स्तर पर सेशन साइट बनाते हुए टीकाकरण करना सुनिश्चित किया जाय।
स्वास्थ विभाग द्वारा बताया गया कि 45 वर्ष एवं इससे ऊपर के व्यक्तियों के लिए वैक्सीन की कमी नहीं है। बैठक में कंट्रोल रूम में प्रयिनियुक्त पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि टीकाकरण से संबंधित सभी कार्यों का सतत अनुश्रवण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के कार्य में माननीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेना सुनिश्चित करें।
वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एके पांडे ने बताया कि 9 और 10 मई को स्थानीय रेड क्रॉस में दिव्यांगों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है।वही 11 जून को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और सीडीपीओ अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक दिव्यांग उस दिन अपना टीकाकरण करवा सकें।
वही टीकाकरण एक्सप्रेस द्वारा टीकाकरण के कार्य की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पिछले 5 दिनों में 1069 लोगों को टीका दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य की गति को और बढ़ाएं। विभिन्न सब्जी मंडियों को भी टीकाकरण से आच्छादित करें। इसके लिए माइकिंग कराना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ सुनील कुमार झा सहायक समाहर्ता श्री श्रेष्ठ अनुपम सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी डीपीआरओ कमल सिंह डी पी एम बी बी पी वर्मा केयर के जिला स्तरीय प्रतिनिधि सौरभ तिवारी डब्ल्यूएचओ के डॉ आनंद यूनिसेफ के चंद्र भूषण कुमार जिला पंचायती राज पदाधिकारी, एसीएमओ सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक गण उपस्थित थे।