जाले (दरभंगा)(आससे)। जाले विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में कोरोना व बाढ़ में मृत हुए व्यक्ति के परिजनों को स्थानीय भाजपा विधायक सह श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चार चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
लाभुकों में सोनी देवी पति स्वर्गीय गुड्डू सहनी ग्राम अरई बिरदीपूर, जानकी देवी पति स्वर्गीय सत्यनारायण साह ग्राम कटासा, बबीता देवी पति स्वर्गीय महेश ठाकुर ग्राम भरवारा तथा मो. सगीरउद्दीन मृतक की पत्नी नसरीन परवीन शामिल है। इस अवसर पर बीडीओ सिंघवारा राजीव रंजन कुमार, अंचलाधिकारी सिंघवारा चौधरी वसन्त सिंह, सिंघवारा मंडल अध्यक्ष शिव शंकर साह, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, रामपुरा पंचायत के मुखिया पति सुधीर चौधरी, सिंहवाड़ा दक्षिणी पंचायत के मुखिया आदि उपस्थित थे।
मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि पूरे देश में बिहार एक ऐसा पहला राज्य है, जहां करोना से मृत व्यक्तियों को चार चार लाख रुपया प्रदान किया जाता है। हमें मृतक परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं तथा एक इस दुख की घड़ी में बिहार सरकार के तरफ से उनके आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं। इसी के साथ मंत्री जीवेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहवारा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रेम चंद्र प्रसाद को 10जी 10 लीटर का दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया।