Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश

अखंड भारत के नक्शे को लेकर इंदौर में बवाल! कांग्रेस के केंद्र से तीखे सवाल


  1. इंदौर: देवी अहिल्या की नगरी इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में लगे एक नक्शे को लेकर राजनीतिक बयानों का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, इंदौर नगर निगम द्वारा वैदिक काल की सोच के हिसाब शहर के द्वारकापुरी फूटी कोठी चौराहे को सजाया गया है लेकिन अचानक से एक नक्शे के वजह से राजनीतिक सवाल उठ खड़े हुए और कांग्रेस ने तो केंद्र सरकार को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। दरअसल, जो नक्शा इंदौर के फूटी कोठी चौराहे पर लगा है वो अखंड भारत का है और बताया जा रहा है कि इस नक्शे में भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भूटान, वर्मा और नेपाल को भी दर्शाया गया है।
  • बस इस नक्शे को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र सरकार और पीएम मोदी की नीतियों के लेकर सवाल खड़े कर दिए और कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल खान सूरी ने तो निगम अधिकारियों पर आरएसएस के दबाव में काम करने का आरोप भी लगाया है। वही सरकार से पूछा है कि देश की भविष्य की नीति क्या उस पर सरकार गौर फरमाएं। सरकार किस एजेंडे पर काम कर रही है उसकी जानकारी देश के लोगो को दी जाए।