पटना

सहरसा: गड्ढे में डूबने से 5 बच्चों की मौत


सहरसा (आससे)। सहरसा बस्ती में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक साथ 5 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच है। मरने वाले सभी बच्चे अलग-अलग परिवार से आते हैं। बताया जा रहा है कि गड्ढा ईट भट्टा चिमनी के लिए खोदा गया था जो पोखर नुमा हो गया था। सभी बच्चे उसी गड्ढे में नहाने के लिए गए हुए थे। नहाने के दौरान 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद भारी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी। वहीं मृतकों के परिजनों के बीच घटना के बाद चीख-पुकार मचा हुआ है। घटना की मिली जानकारी के बाद सदर एसडीओ शंभुनाथ झा और सदर एसडीपीओ संतोष कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट कर सभी मृतक बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

अनुमंडल पदाधिकारी सदर शंभू नाथ झा ने बताया कि यह घटना बहुत ही दु:खद है। सरकारी प्रावधान के अनुसार आपदा प्रबंधन से जल्द ही सहायता राशि प्राप्त कराई जाएगी।