- नई दिल्ली पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अकाली दल से गठजोड़ से उत्साहित बसपा सुप्रीमो मायावती ने महंगाई के मसले पर भाजपा पर हमला बोला है। मायावती ने कहा है, ‘एक तरफ कोरोना प्रकोप से हर प्रकार की जबर्दस्त मार और दूसरी ओर पेट्रोल व डीजल आदि की लगातार बढ़ती हुई कीमत के कारण जरूरी वस्तुओं की महंगाई भी आसमान छू रही है जिसने लोगों का जीवन दुःखी व त्रस्त कर दिया है, फिर भी केन्द्र व राज्य सरकारें इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं, अति-दुःखद।’
बसपा चीफ आगे कहती है, ‘देश के कई राज्यों में पेट्रोल व डीजल की कीमत लगभग 100 रुपए पहुँच जाने से लोगों में आक्रोश की खबर लगातार मीडिया की सुखिऱ्यों में है। कोरोना इलाज सम्बंधी उपकरणों आदि पर जीएसटी कर को कम करके न्यायोचित बनाने की तरह ही सरकार महंगाई कम करने पर भी ध्यान दे, बीएसपी की यह माँग।’