Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Syndicate Bank का IFSC कोड 1 जुलाई से बदल जाएगा, मिलेगी नई चेकबुक


  • Syndicate bank: अगर आपका बैंक अकाउंट सिंडिकेट बैंक में है तो आपकों बता दें आपका आईएफएससी कोड इस साल की 1 जुलाई से बदल जाएगा. अप्रैल 2020 में केंद्र सरकार द्वारा सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय कर दिया गया था. बैंक के इस विलय से सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को NEFT, RTGS या IMPS से ऑनलाइन लेनदेन के लिए अपने नए IFSC कोड का उपयोग करना होगा.

केनरा बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा, सूचित किया जाता है कि केनरा बैंक के साथ सिंडिकेट बैंक के विलय के बाद, SYNB से शुरू होने वाले सभी ई-सिंडिकेट IFSC कोड बदल दिए गए हैं. SYNB से शुरू होने वाले सभी IFSC 1 जुलाई, 2021 से काम नहीं करेंगे.

हम आपसे अनुरोध करते हैं कि एनईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस भेजते समय प्रेषकों को केवल “सीएनआरबी” से शुरू होने वाले अपने नए आईएफएससी कोड का उपयोग करने के लिए सूचित करें.

केनरा बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नए IFSC कोड की एक सूची जारी की है जिसे सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को अपने पुराने कोड के अनुसार अब से उपयोग करने की आवश्यकता होगी. वे अपने नए IFSC कोड की जांच के लिए केनरा बैंक की वेबसाइट देख सकते है.

लेनी होगी नई चेकबुक

सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को अपने नए IFSC और MICR कोड के साथ नई चेक बुक प्राप्त करनी होगी. इसके अलावा, सिंडिकेट बैंक (SYNBINBBXXX) का स्विफ्ट कोड भी 1 जुलाई, 2021 से बंद कर दिया जाएगा.

बता दें स्विफ्ट कोड का उपयोग विदेशी मुद्रा लेनदेन के उद्देश्य से SWIFT संदेश भेजने या प्राप्त करने के लिए किया जाता है. केनरा बैंक ने ग्राहकों से अपने किसी भी विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिए स्विफ्ट कोड (CNRBINBBFD) का उपयोग करने के लिए कहा है.

IFSC या भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड एक ग्यारह वर्ड का अल्फा-न्यूमेरिक कोड होता है जिसका उपयोग NEFT, RTGS या IMPS लेनदेन के लिए बैंक शाखाओं की पहचान करने के लिए प्रयोग किया जाता है. पहले चार वर्ड बैंक का प्रतिनिधित्व करने वाले अक्षर हैं, पांचवां शून्य होता है और अंतिम छह शाखा का प्रतिनिधित्व करने वाली संख्याएं होती हैं.