जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर पैक्स ट्रैक्टर को किया रवाना
जहानाबाद। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने समाहरणालय परिसर से मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत जिला स्तरीय समन्वय समिति द्वारा चयन कर 12 ट्रैक्टर को हरी झंडी दिखाकर पैक्सों के लिए रवाना किया। मौके पर डीएम ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना वर्ष 2020-21 के अंतर्गत पैक्सो में कृषि संयन्त्र बैंक स्थापित किया गया है।
राज्य में कृषि यांत्रिकीकरण को बढावा देने के लिए तथा लघु उपज मे वृद्धि एवं किसानों तक कृषि यांत्रिकीकरण का लाभ पहुचाकर कृषि उपज मे वृद्धि एवं किसानों के आय को बढाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना प्रारंभ किया गया है। कृषि संयंत्र बैंक की स्थापना से किसानों को लाभ उठाकर आम किसान मशीनों का उपयोग कर अधिक फ़सलों का उत्पादन कर दोगुनी कमाई कर सकते हैं। इससें उनके विकास के साथ-साथ राज्य में भी कृषि का विकास होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चयनित पैक्सो को प्रति पैक्स पन्द्रह लाख रूपये की वित्तीय सहायता दी जाती हैं, जबकि 50 प्रतिशत ऋण एवं 50 प्रतिशत अनुदान में दिया जाता है।
बता दें कि जिला मे 86 पैक्सों मे से विभागीय दिशा निर्देश के अनुरूप 20 पैक्सो का चयन जिला स्तरीय समन्वय समिति के द्वारा किया गया है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।