Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

कनाडा के सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्‍त हुए महमूद जमाल, भारत से है संबंध


  1. महमूद जमाल साल 2019 से ओंटारियो कोर्ट में अपील जज की जिम्‍मेदारी निभा रहे थे. इससे पहले वह कनाडा के शीर्ष लॉ स्‍कूल में पढ़ा चुके हैं.

ओटावाः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देश के सुप्रीम कोर्ट में पहले अश्‍वेत व्‍यक्ति महमूद जमाल को जज के रूप में नामित किया है. महमूद जमाल साल 2019 से ओंटारियो कोर्ट में अपील जज की जिम्‍मेदारी निभा रहे हैं. इससे पहले वह कनाडा के शीर्ष लॉ स्‍कूल में पढ़ाने का काम कर चुके हैं. इसके अलावा दशकों तक वादी के तौर पर काम कर चुके हैं. वहीं महमूद जमाल सुप्रीम कोर्ट के समक्ष 35 मामलों में पेश भी हो चुके हैं.

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर लिखा, ”महमूद जमाल सुप्रीम कोर्ट के लिए मूल्‍यवान साबित होंगे. इसलिए आज मैं देश की सर्वोच्‍च अदालत में उनके नामांकन की घोषणा कर रहा हूं.”

हालांकि महमूद जमाल को अभी भी हाउस ऑफ कामंस की ओर से जस्टिस कमेंटी की ‘मंजूरी’ की जरूरत है. बता दें कि यह मंजूरी महज औपचारिकता भर के बराबर है.