लखनऊ(हि.स.)। पिछले सप्ताह चटख धूप खिलने से खुशनुमा मौसम का लुफ्त उठा रहे उत्तर प्रदेश के बाशिंदे ठंड के यू टर्न से खासे हैरान हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान गलन और सर्द हवाओं से राज्य के अधिसंख्य जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी है वहीं घने कोहरे ने आम जनजीवन पर खासा प्रभाव डाला है। मौसम विभाग के अनुसार सर्दी के तल्ख तेवर कम से कम अगले 24 घंटो तक बरकरार रहने का अनुमान है। इस दौरान कुछ स्थानो पर कोहरे की पर्त मोटी होने से द्दश्यता के स्तर में गिरावट के आसार है। इस अवधि में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ एक स्थानो पर कोल्ड डे के हालात बन सकते हैं। कानपुर और लखनऊ में मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा जिसके चलते सड़कों पर आमतौर पर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर 12 बजे के करीब कुछ एक स्थानो पर धूप के दर्शन हुये हालांकि सर्द हवाओं के चलते सूरज की तपिश नाकाफी लगी। गलन और शीतलहर से पशु पक्षी भी बेहाल दिखायी पड़े। कोहरे और बर्फीली हवाओं के चलते सुबह की सैर करने वालों की संख्या में खासी गिरावट दर्ज की गयी,नतीजन पाकर में आमतौर पर सन्नाटा पसरा रहा। ठंड से निपटने के लिये जिला प्रशासन की तरफ से अलाव के इंतजाम किये गये हैं हालांकि फुटपाथ पर गुजर बसर करने वाले कुछ रिक्शा चालकों और दिहाड़ी मजदूरों की शिकायत थी कि ठंड की शुरूआत में अलाव जलाये गये थे मगर अब खुद ही लकड़यिों और ज्वलनशील पदार्थों का प्रबंध करना पड़ रहा है। नगर निगम के आश्रय स्थलों पर भी इंतजामो को लेकर असंतुष्टि जाहिर की गयी। कोहरा और ठंड के बीच हालांकि कई स्वयंसेवी संगठन और निजी तौर पर भी लोगबाग बेसहारा और गरीबों की मदद के लिये आगे आये हैं। कानपुर में मंगलवार सुबह कई जगह चाय का वितरण देखा गया वहीं अलाव की व्यवस्था भी निजी संगठनों ने की। इस दौरान कुछ स्थानों पर भोजन का वितरण भी किया गया।
Related Articles
Ranji Trophy 2022: डेब्यू मैच में 56 चौके जड़ खेली 341 रन की तूफानी पारी
Post Views: 501 नई दिल्ली, । रणजी ट्राफी के नए सीजन के पहले चरण में बिहार के 22 साल के युवा ने धमाकेदार पारी खेली है। बिहार के साकिबुल ने मिजोरम के खिलाफ तिहरा शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। बिहार रणजी की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलते हुए साकिबुल तिहरा शतक बनाने वाले […]
हिंदी में लॉन्च हुआ Linkedin, नौकरी की राह में बाधा नहीं बनेगी भाषा
Post Views: 583 नई दिल्ली,। लिंक्डइन हिंदी समेत 25 भाषाओं में उपलब्ध हो गया है। ऐसे में नौकरी सर्च करने के मामले में भाषा बाधा नहीं बनेगी। हिंदी साथ लिंक्डइन दुनिया की 25 भाषाओं को सपोर्ट करेगी। हिंदी में लिंक्डइन का फेज1 आज से शुरू हो रहा है, ऐसे में मेंबर्स अपनी फीड, प्रोफाइल, जॉब और […]
Vande Bharat: राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ
Post Views: 406 अजमेर, राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की है। समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल हुए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी के साथ-साथ प्रदेश के अनेक सांसद और विधायक भी […]