चंदौली

चंदौली।नगर पालिका परिषद बैठक में ५.८० करोड़ के प्रस्ताव पास


मुगलसराय। नगर पालिका परिषद चेयरमैन संतोष खरवार की अध्यक्षता में सोमवार को बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पांच करोड़ अस्सी लाख का प्रस्ताव पास किया गया। जिसमें विद्युत संबंधित कार्यों पर दो करोड़ 59 लाख खर्च होंगे। शुद्ध पेयजल पर एक करोड़ 60 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। पालिका की दुकानों की नीलामी की कार्योत्तर कार्यवाही व दुकानों पर नामांतरण आदि के साथ ही सफाई कार्यों पर एक करोड़ 34 लाख खर्च होंगे। सभासद नायब अहमद रिकू व अशोक जायसवाल ने चार पार्कों के संदरीकरण में किये गये खर्च को भी उठाया। जिस पर अन्य सभासद भी मुखर हो गए। उक्त कार्य विरोध प्रस्ताव को उपस्थित अन्य सभासदों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किये जाने का निर्णय लिया। बैठक में सभासदों सहित अधिशासी अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। चेयरमैन ने कहा कि नगर के विकास के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। बैठक के दौरान सभासदों द्वारा उठाये गये मुद्दे पर गंभीरता से विचार किया जायेगा। मेरा प्रयास है कि जिस क्षेत्र में विकास नहीं हो पाया है उस क्षेत्र को प्रयास कर विकसित किया जाय। कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा कई ऐसे कार्य जनहित में किये जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है जिससे वर्षो से जनमानस परेशान है।