पटना

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर उद्योग मंत्री की अपील- सभी ऑक्सीजन उत्पादन-रिफिलिंग इकाइयां सतर्क रहें


पटना (आससे)। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य के अन्य विभागों के साथ-साथ उद्योग विभाग ने भी सतर्कता शुरू कर दी है। उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने ऑक्सीजन उत्पादन/रिफिलिंग इकाइयों कके सत्वाधिकारियों/प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और उनसे अपील की कि जिस तरह कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाये रखने में इन लोगों ने सक्रिय और सराहनीय भूमिका निभायी। उसी तरह कोरोन की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर भी राज्य की सभी ऑक्सीजन उत्पादन/रिफिलिंग इकाइयां सतर्क रहें। इसपर ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयों ने आश्वस्त किया कि किसी भी परिसिति में ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध रूप से होगी।

बैठक में शामिल ऑक्सीजन उत्पादन/रिफिलिंग इकाइयों का आश्वस्त किया कि उद्येोग विभाग उनकी हर संभव मदद को तैयार रहेगा। उन्होंने यह जानकारी भी साझा की कि वर्तमान में चल रही ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन नीति २०२१ सितम्बर तक प्रभावी है। इस योजना का लाभ, जो भी उद्यमी उठाना चाहें, वो आवेदन कर सकते हैं।

बैठक में जानकारी दी गयी कि ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन नीति २०२१ के तहत आवेदन करनेवाली ९ इकाइयों को राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद द्वारा स्टेज-१ क्लियरेंस दे दी गयी है। इन सभी इकाइयों के स्थापित होने से राज्य में कुल ६७२८ लाख निवेश की संभावना है।