- नई दिल्ली,। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व केरल में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस के आ रहे मामलों को फैलने से रोकने के लिए केंद्र की ओर से तुरंत जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने इन राज्यों के मुख्य सचिवों को सतर्क करते हुए लिखित तौर पर नए वैरिएंट की रोकथाम को लेकर निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Health Secretary Rajesh Bhushan) ने पत्र में मुख्य सचिवों से आग्रह किया है कि जिलों में रोकथाम के लिए सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। इसमें टेस्टिंग को बढ़ाने के साथ ही वैक्सीन को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया है। साथ ही सामूहिक आयोजन व भीड़ को जमा होने से रोकने को कहा गया है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी व भोपाल, महाराष्ट्र के जलगांव और रत्नगिरी, केरल के पलक्कड और पथनमिट्ठा जिलों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं।