Latest News खेल

WTC Final के बीच ICC को रवींद्र जडेजा ने दी बड़ी खुशखबरी


  1. नई दिल्ली,। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का आज यानी 23 जून को आखिरी दिन है। साउथैंप्टन में खेले जा रहे इस महामुकाबले का खेल रिजर्व डे पर खेला जाना है, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने ये खुशखबरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के नतीजे से पहले दी है। लंबे समय के बाद कोई भारतीय ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा है।

दरअसल, रवींद्र जडेजा ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। जडेजा ने वेस्टइंडीज टीम के धाकड़ ऑलराउंडर जेसन होल्डर को पीछे छोड़कर ये उपलब्धि हासिल की है। आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में बतौर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के इस समय 386 अंक हैं, जबकि 384 अंकों के साथ जेसन होल्डर दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर बेन स्टोक्स हैं, जिनके खाते में 377 अंक हैं। 353 अंक भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन के खाते में हैं, जबकि शाकिब अल हसन 338 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर विराजमान हैं।

ICC Test Rankings में बतौर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने टॉप 10 में जगह हासिल की है, जबकि गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में किसी की एंट्री तो नहीं हुई है, लेकिन कगिसो रबादा और मिचेल स्टार्क ने कुछ पायदानों की छलांग लगाई है। टेस्ट रैंकिंग में बतौर बल्लेबाज नंबर वन की कुर्सी पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ विराजमान हैं, जबकि गेंदबाजी में नंबर वन की कुर्सी पैट कमिंस संभाले हुए हैं। हालांकि, आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद इसमें बदलाव देखा जा सकता है।