पटना

बिहारशरीफ: डोज कम पड़ने से महाअभियान लक्ष्य से पिछड़ा


      • हालांकि एक लाख वैक्सीन देने के लक्ष्य के विरुद्ध 90 हजार से अधिक वैक्सीन दिया गया?
      • जिले के 4.18 लाख युवा ने पहला तथा 78438 ने लिया कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज

बिहारशरीफ (आससे)। जिले में कोविड केस की संख्या घटी है। वहीं अब विभाग तथा प्रशासन की मंशा है कि संभावित तीसरी लहर के पूर्व अधिक से अधिक संख्या में लोगों को कोविड वैक्सीन दिया जाय। इसके लिए किये गये पहल का अच्छा नतीजा सामने आने लगा है। खासकर युवाओं में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति अधिक दिलचस्पी देखी जा रही है।

नालंदा में कोविड वैक्सीनेशन को गति देने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा महाअभियान का शुभारंभ 16 जून को किया गया था और एक सप्ताह यानी 23 जून तक में 1 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। विभाग द्वारा लक्ष्य तो प्राप्त नहीं किया जा सका, लेकिन इस बीच 90160 लोगों को कोविड वैक्सीन दे दिया गया। टारगेट पूरा नहीं होने की सबसे प्रमुख वजह यह रही कि वैक्सीन का डोज ही समाप्त हो गया था और 22 जून को वैक्सीन के नाम पर रस्म अदायगी हुई। 23 जून को लगभग वैक्सीनेशन ठप रहा। अन्यथा शायद यह टारगेट पूरा ही हुआ होता।

महाअभियान पर नजर डाली जाय तो 16 जून से 20 जून तक 56180 लोगों को वैक्सीन दिया गया। वहीं 21 जून को 19150, 22 जून को 7900 तथा 23 जून को 6930 लोगों को वैक्सीन दिया गया था। हालांकि विभागीय पोर्टल पर सभी डाटा अपडेट नहीं हुआ है, लेकिन जो डाटा अपडेट हुआ है उसके अनुसार इस दरम्यान 85889 लोगों का डाटा इंट्री हो चुका है। 4271 लोगों का डाटा अपडेट करना बाकी है। संभावना है कि आगामी कल या परसो तक इसे अपडेट कर दिया जायेगा। डाटा अपडेट करने के लिए हेल्थ विभाग के 53 तथा प्रखंडों से दिये गये 30 डाटा इंट्री ऑपरेटर लगे हुए है।

18 से 45 आयु वर्ग के लोगों पर नजर डाली जाय तो जिले में इनकी आबादी 20 लाख 41 हजार 404 है। इसके विरुद्ध 23 जून तक 4 लाख 18 हजार 489 लोग ने वैक्सीन ले लिया, जो कि लक्ष्य का 20-5 फीसदी है। इस आयु वर्ग के  दूसरे डोज लेने वालों की संख्या 78438 है। इस प्रकार पहला और दूसरा डोज लेने वालों की कुल संख्या 496927 है।