Latest News खेल

WTC Final से पहले हुई गलती सुधारने में जुटा BCCI, अब ECB से मांगेगा मदद


  1. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की तैयारियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सवाल ये कि जब भारत की विरोधी टीम न्यूजीलैंड ने फाइनल मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलकर खुद को परिस्थितियों के अनुकूल ढाला, तो क्यों भारतीय टीम ने कोई अभ्यास मैच नहीं खेला? हार के बाद खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इस बात की शिकायत करते हुए कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं है. अब इस फजीहत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस शिकायत को दूर करने की कोशिश में जुट गया है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) इस बारे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) से आग्रह करेंगे.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय बोर्ड के सचिव शाह ने इस बारे में इंग्लैंड में टीम इंडिया प्रबंधन से बात की है और उन्होंने अभ्यास मैचों की जरूरत बताई है, जो पांच मैचों की बेहद मुश्किल टेस्ट सीरीज के लिए टीम को तैयार करने में मदद करेगी. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के पास दो सप्ताह से भी ज्यादा वक्त है और इस दौरान भारतीय टीम दो अभ्यास मैच खेलना चाहती है.

ECB से दो अभ्यास मैचों के लिए करेंगे बात

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के हवाले से बताया है, “जय शाह ईसीबी और इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन से बात कर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले दो अभ्यास मैचों के इंतजाम के लिए बात करेंगे. सचिव ने ये महसूस किया कि बीसीसीआई को ईसीबी से आग्रह करना चाहिए कि टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को तैयारियों के लिए कम से कम दो अभ्यास मैच खेलने का मौका मिलना चाहिए.”