Latest News खेल

ICC Test Rankings में शीर्ष पर पहुंचे जो रूट; विराट कोहली से आगे निकले रोहित शर्मा


  1. भारत के खिलाफ चल रही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। रूट दिसंबर 2015 में आखिरी बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर थे।

30 साल के रूट सीरीज की शुरुआत में बल्लेबाजों की रैंकिग में पांचवें स्थान पर थे लेकिन तीन टेस्ट मैचों में 507 रन बनाकर उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli), मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne), स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और केन विलियमसन (Kane Williamson) को पीछे छोड़ा है। रूट लीड्स टेस्ट से पहले रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे, जहां उन्होंने इंग्लैंड की एकमात्र पारी में 121 रन बनाए थे।

इस बीच, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर टेस्ट रैंकिग में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने लीड्स टेस्ट में 19 और 59 की पारियां खेलकर 773 की रेटिंग हासिल की और पांचवें स्थान पर पहुंचे हैं।