Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

टनल के अंदर हाईस्पीड से जा रही राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी


  • दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस महाराष्ट्र के रत्नागिरि से होते हुए गुजर रही थी. बीच सुरंग में पटरी से उतर गई. इस संबंध में रेलवे के अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी है कि राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी है. यह हादसा शनिवार सुबह रत्नागिरी के पास करबुदे सुरंग में हुआ है.

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गोवा के मडगांव जा रही राजधानी में हुए इस हादसे में अबतक किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. यह हादसा मुंबई से लगभग 325 किलोमीटर दूर हुआ. रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन अपनी रफ्तार में थी एक बड़ा पत्थर पटरियों पर गिर गया था. इसी पत्थर की वजह से ट्रेन पटरी से उतर गयी.

रेलवे अधिकारी ने बताया ”कोंकण रेलवे के रत्नागिरी इलाके में उक्षी और भोके स्टेशन के बीच स्थित करबुडे सुरंग में राजधानी के लोकोमोटिव का अगला पहिया उतरा है. ट्रेन को पटरी पर दोबारा लाने के लिए घटना स्थल पर रेल रखरखाव वाहन पहुंच गया है. साथ ही एक मेडिकल टीम भी पुहंची है. ”कोंकण रेलवे के अधिकारी भी लाइन को साफ करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं और काम प्रगति पर है