Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,


  1. सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission Latest News Update): 1 जुलाई से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) डियरनेश रिलीफ (Dearness Relief) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों 60 लाख पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. बता दें कि आज यानी 26 जून 2021 को सेंट्रल गवर्नमेंट सर्वेंट्स (CGS) का प्रतिनिधित्व करने वाली नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (Joint Consultative Machinery-JCM) की बैठक होने वाली है. बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग यानी DoPT मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के अधिकारी नेशनल काउंसिल ऑफ JCM में शामिल होते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज यानी 26 जून को होने वाली बैठक में महंगाई भत्ते के एरियर पर चर्चा हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबाकि कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में यह बैठक हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल काउंसिल ऑफ JCM से मिली जानकारी के अनुसार बैठक का मुख्य एजेंडा केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ता पेंशनर्स को मिलने वाली डियरनेस रिलीफ का एरियर है. गौरतलब है कि पिछले साल 1 जनवरी 2020 को सरकार ने महंगाई भत्ते डियरनेस रिलीफ को फ्रीज कर दिया था.

हर 6 महीने में महंगाई भत्ते डियरनेस रिलीफ को लेकर होता है अपडेशन
गौरतलब है कि हर 6 महीने में महंगाई भत्ते डियरनेस रिलीफ को लेकर अपडेशन होता है. ऐसे में 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 1 जनवरी 2021 को महंगाई भत्ते डियरनेस रिलीफ में बदलाव होना चाहिए था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज यानी 26 जून को होने जा रही बैठक पहले 8 मई को ही होनी थी. बता दें कि कोरोना काल में केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने बड़ी राहत देते हुए वैरिएबल DA में बढ़ोतरी कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने 21 मई 2021 (शुक्रवार) को केंद्रीय क्षेत्र में काम करने वाले 1.5 करोड़ से अधिक कर्मचारियों के परिवर्तनीय महंगाई भत्ते (Variable DA) को 105 रुपये से बढ़ाकर 210 रुपये प्रति महीना कर दिया था. वैरिएबल महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2021 से लागू हो गई है.