Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Nepal: बहुमत की ओर सत्‍तारूढ़ गठबंधन, सबसे बड़ी पार्टी की तौर पर उभर रहा NC


काठमांडू, । प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) की नेपाली कांग्रेस (NC) नीत सत्‍तारूढ़ गठबंधन के बहुमत की ओर बढ़ने के स्‍पष्‍ट संकेत मिल रहे हैं। शुक्रवार को यह जानकारी मिली कि नेपाल संसदीय चुनावों में 118 में से 64 सीटों पर पर NC ने कब्‍जा कर लिया है।

275 सदस्‍यीय नेपाली संसद हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्‍स में 165 का निर्वाचन प्रत्‍यक्ष मतदान के जरिए होगा जबकि शेष 110 का चुनाव आनुपातिक चुनाव प्रणाली के जरिए होना है। वहींप्रांतीय विधानसभाओं के कुल 550 सदस्यों में से 330 प्रत्‍यक्ष मतदान से चुने जाएंगे और 220 आनुपातिक पद्धति से चुने जाएंगे। स्‍पष्‍ट बहुमत के लिए 138 सीटों की जरूरत है। नेपाली कांग्रेस (Nepali Congress) अकेले सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। प्रत्‍यक्ष मतदान व्‍यवस्‍था के जरिए इसने अकेले 39 सीटों पर जीत हासिल कर ली है।

नेपाली कांग्रेस के साथ गठबंधन में शमिल CPN-Maoist Centre और CPN-Unified Socialist ने 12 व 10 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं लोकतांत्रिक समाजवादी और राष्‍ट्रीय जनमोर्चा के खाते में 2 और 1 सीटें क्रमश: आईं हैं।नेपाली कांग्रेस के साथ गठबंधन में शमिल CPN-Maoist Centre और CPN-Unified Socialist ने 12 व 10 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं लोकतांत्रिक समाजवादी और राष्‍ट्रीय जनमोर्चा के खाते में 2 और 1 सीटें क्रमश: आईं हैं।

ये सभी सत्‍तारूढ़ गठबंधन का ही हिस्‍सा हैं। पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अगुवाई वाली CPN-UMLने 35 सीटें हासिल की हैं। CPN-UML की साझीदार पार्टियों राष्‍ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी और जनता समाजवादी पार्टी ने चार और दो सीटें क्रमश: जीत ली हैं। नई गठित राष्‍ट्रीय स्‍वतंत्र पार्टी ने 7 सीटों पर जीत हासिल की है। मधेशी पार्टियों- लोकतंत्राई समाजवादी पार्टी ( Lokatantrai Samajwadi Party ) और जनमत पार्टी ( Janmat Party) को 2 और 1 सीटें मिली हैं। नागरिक उनमुक्ति पार्टी को दो सीटें और जनमोर्चा व नेपाल मजदूर किसान पार्टी को एक-एक सीटें मिलीं हैं। निर्दलीय व अन्‍य को पांच सीटों पर जीत हासिल हुई।

बता दें कि प्रतिनिधि सभा (HOR) और सात प्रांतीय विधानसभाओं के लिए मतदान रविवार को कराया गया। सोमवार को मतगणना शुरू हुई।