News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

6 दिसंबर को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, संसद के शीतकालीन सत्र के लिए अहम मुद्दों पर होगी चर्चा


 नई दिल्‍ली, । संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ( Pralhad Joshi)  ने 6 दिसंबर को संसद में लोकसभा व राज्‍यसभा के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक संसद के शीतकालीन  सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले बुलाई गई है। बैठक में संसद के शीत सत्र के दौरान  महत्वपूर्ण विधायी कार्यों और संभावित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 

7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र

बीते सप्‍ताह संसदीय कार्य मंत्री ने अगले महीने से शुरू होने वाले संसद के शीत सत्र के बारे में बताया था। इस क्रम में उन्‍होंने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया था। इसमें उन्‍होंने लिखा, ‘संसद का शीत सत्र 7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा। इस दौरान 23 दिनों में 17 सिटिंग होंगी।’

राज्‍यसभा की अध्‍यक्षता करेंगे उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़

उन्‍होंने सत्र में रचानत्‍मक वार्ता और चर्चा की उम्‍मीद भी जताई। यह पहला सत्र होगा जब उप राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्‍यसभा की अध्‍यक्षता करेंगे।

शीत सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे राहुल

उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस के कम्युनिकेशन इंचार्ज जयराम रमेश ने पहले ही बता दिया था कि इस बार के शीतकालीन सत्र में पार्टी नेता राहुल गांधी शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्‍होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के कारण राहुल इस बार संसद सत्र में मौजूद नहीं रहेंगे। जयराम रमेश ने कहा था कि संसद के शीत सत्र के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा बीच में नहीं छोड़ सकते।