Latest News पटना बिहार

 बिहार बोर्ड आज से शुरू करेगा मैट्रिक सर्टिफिकेट का वितरण, छात्र जानें पूरी डिटेल


  1.  बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ( Bihar School Examination Board,) BSEB) आज से यानी कि 26 जून, 2021 से 10वीं कक्षा के सर्टिफिकेट का वितरण शुरू करेगा। इस संबंध में बीएसईबी ने बीती शाम कहा कि, कक्षा 10 की रेग्यूलर और कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के प्रमाण पत्र जिला कार्यालयों में भेजे जा रहे हैं और ये 26 जून से वितरण के लिए उपलब्ध होंगे।

बोर्ड ने स्कूल के प्राचार्यो को निर्देश दिया है कि वे कार्यालयों से प्रमाण पत्र एकत्र करवाएं। इसके बाद छात्रों के बीच वितरित करवाएं। इसके साथ ही प्राचार्यों को वितरण का रिकॉर्ड भी रखना होगा। वहीं इस संबंध में बोर्ड ने एक आधिकारिक सूचना भी जारी की है। इसके मुताबिक, “वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 और माध्यमिक कंपार्टमेंट परीक्षा 2019 उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के प्रमाण पत्र जिला अधिकारियों के कार्यालयों को भेजे जा रहे हैं और ये 26 जून से वितरण के लिए उपलब्ध होंगे।