Latest News महाराष्ट्र

मौजूदा शासन के खिलाफ विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस की भूमिका अहम : संजय राउत


  1. देश की मौजूदा बीजेपी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट होने की कवायद जारी है। मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने की रणनीति पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने का काम चल रहा है। उन्होंने केंद्र के खिलाफ इस गठबंधन में कांग्रेस की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि कांग्रेस के बगैर यह गठबंधन अधूरा है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस इस गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी जिसका उद्देश्य मौजूदा शासन के खिलाफ एक मजबूत विकल्प देना है। राउत का यह बयान चार दिन पहले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के नयी दिल्ली स्थित आवास पर टीएमसी, सपा, आप, आरएलडी और वाम दलों समेत आठ विपक्षी पार्टियों के नेताओं की बैठक और इस दौरान देश में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद आया है।

ऐसी अटकलें हैं कि बैठक का एजेंडा ऐसे संभावित गठबंधन पर चर्चा करना था जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का विकल्प हो। हालांकि बैठक में कांग्रेस का कोई नेता शामिल नहीं था। राउत ने यहां पत्रकारों को बताया, ”तीसरे मोर्चे या अन्य मोर्चे की कोई आवश्यकता नहीं है। शरद पवार ने पहले ही इसे स्पष्ट कर दिया है। इसी तरह शिवसेना ने (पार्टी मुखपत्र) ‘सामना’ के जरिये ऐसी ही भावनाओं को स्वर दिया है। मैंने भी पढ़ा है कि कांग्रेस के ऐसे ही विचार हैं।”

उन्होंने कहा, ”गठबंधन में कांग्रेस अहम भूमिका निभायेगी। यह मौजूदा शासन के खिलाफ एक मजबूत विकल्प होगा…। सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने का काम जारी है, जो कांग्रेस को शामिल किए बिना पूरा नहीं होगा।” शरद पवार ने शुक्रवार को दावा किया था कि उनकी अध्यक्षता में हुई आठ पार्टियों की बैठक में किसी राष्ट्रीय गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई और कहा कि अगर ऐसा कोई गठबंधन उभरता है तो इसके नेतृत्व ”सामूहिक” होना चाहिए।