सामुदायिक शौचालय और मार्ग का विधायकने किया लोकार्पण
घोसिया। औराई क्षेत्र अंतर्गत पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक दीनानाथ भाष्कर द्वारा परानापुर गांव में साधन सहकारी समित लिमिटेड सामुदायिक शौचालय व गांव के पीच रोड नवीकरण का लोकार्पण किया गया। गौरतलब हो कि परानापुर गांव में साधन सहकारी समित की लागत लगभग छब्बीस लाख सामुदायिक शौचालय की लागत लगभग चार लाख पच्चास हजार व लाखों रूपये की लागत से पीच रोड नवीनीकरण का लोकार्पण भारतीय जनता पार्टी के विधायक दीनानाथ भाष्कर ने धूप दीपए माल्यार्पण व फीता काटकर किया है। इस दौरान विधायक भाष्कर ने कहा कि हमारी सरकार विकास कार्यों में कोई कोर.कसर नहीं छोड़ रही है तथा सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम कराया जा रहा जिसका लाभ सीधे जनता को मिल रही है। इस अवसर पर विकास खण्ड अधिकारी श्याम जी एडीओ पंचायत सुरेश तिवारी ग्राम प्रधान मधुकर मिश्रा आलोक मिश्रा राजेन्द्र दूबे धनञ्जय दूबे राजन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। इसी तरह सहसेपुर गांव में आर सी सी मिलेनियम कप द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक दीनानाथ भास्कर ने किया। उन्होंने फीता काटकर एक ओवर बैटिंग और बॉलिंग किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि युवाओं को खेल में रुचि के साथ.साथ स्वास्थ्य का लाभ होता है। खेल के प्रति जो भी सहयोग चाहिए आपका विधायक हमेशा तत्पर रहेगा। यह सुनकर खिलाडिय़ों के तालियों से पूरा फील्ड गूंज उठा। इस मौके पर आर सी सी मिलेनियम के अध्यक्ष गणेश मिश्रा लवकुश उत्सव सौरभ अनुराग विशाल चुन्नू गुरु संजय अंबुज प्रधान मंगल मिश्रा नेउर मिश्रा तोयज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
राशन वितरणमें अनियमितताकी शिकायत
भदोही। सरकारी खद्यान्न वितरण व्यवस्था में जमकर मची लूट पाट को रोक पाने में विभागीय अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं। जहाँ पर प्रदेश की योगी सरकार कोटे पर कार्ड धारकों को मिलने वाले प्रति यूनिट खद्यान्न को पारदर्शी बनाने तथा भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा में तमाम कोशिश कर रही है वही कोटेदार विभाग से मिली भगत कर योजना को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। यह आलम नगर सहित देहात के अधिकांश कोटे की दुकानों का बना हुआ है। जिसको लेकर लोगो में काफी आक्रोश है। इस क्रम में नगर पालिका परिषद भदोही क्षेत्र के आधा दर्जन सभासदो ने बुधवार को एसडीएम को पत्रक देकर राशन वितरण में कोटैदारो द्वारा अनियमितता बरतने का आरोप लगाया।सभासद जितेंद्र यादव ने बताया कि शासन पात्र गृहस्थी के तहत पात्रों को प्रति यूनिट राशन वितरण का निर्देश दी है।लेकिन कोटेदार तानाशाही रवैया अपनाएं हुए है। प्रति कार्ड मात्र 15 किलो राशन देते है। जिसका पांच युनिट है उसका दो युनिट राशन ब्लैक मार्केटिंग हो रहा है। दुखद यह की कोटेदारो को सम्बंधित अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है।इसके अलावा बताया कि पात्र गृहस्थी में अभी भी अपात्रो की संख्या अधिक है जबकि वास्तविक पात्र राशन से वंचित है। कहा कि पिछले दिनो डीएम ने पालिका कर्मियो व लेखपालो को राशन कार्ड सत्यापन का निर्देश दिया था।लेकिन अभी तक कोई जांच नही हुई। भाजपा सभासद संजय यादव ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगो तक पात्रता के आधार पर उन्हें योजना से जोडऩे के साथ ही उनको हर संभव मदद भी दे रही है ताकि उनको विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके लेकिन कोटेदारो की मनमानी स्थानीय स्तर पर चरम पर है। जिस पर रोक लगाना जरूरी है। गरीबो के राशन पर डाका डालने वाले कोटेदारो को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय। ताकि सरकार को बदनाम करने वाले भ्रष्ट कोटेदारो को सबक मिल सके। सभासदो ने मांग किया कि राशन वितरण शासन के मंशा अनुरुप प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न वितरण व्यवस्था सुनिश्चित हो। पात्र गृहस्थी में लाभ से वंचित पात्रों का राशन कार्ड बनाया जाय सभी का फार्म आन लाइन भरा हुआ है। इसके अलावा राशन कार्डो का निष्पक्ष सत्यापन हो। पत्रक देने में सुजीत यादव मुन्नीलाल यादव संजय यादव राकेश गुप्ता आदि शामिल रहे।