- श्रीनगर: जम्मू में एयरपोर्ट स्टेशन हमले के बाद के बाद श्रीनगर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को एक यात्री से हथियार बरामद किये गये। यात्री के सामान से दो जीवित गोलियां और इसास राइफल बरामद की गई।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार राहुल कुमार टैंक नामक यात्री के सामान से आईएलबीएस की लैबल 4 की इनसास बंदूक और दो गोलियां मिली। राहुल मौजूदा समय में दक्षिण कश्मीर के त्राल में सीआरपीएफ की 180 बटालियन में तैनात है। राहुल कांस्टेबल के पद पर तैनात है और वह श्रीनगर से दिल्ली जा रहा था। उसे श्रीनगर के हुमहामा पुलिस स्टेशन के सौंप दिया गया।