Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Sea of Flames: अचानक पानी में लग गई आग, बीच समुद्र धधकने लगे आग के गोले,


  1. आग और पानी (Water and Fire) एक-दूसरे से बिल्कुल अलग नेचर रखते हैं. ऐसे में अगर पानी में आग लग जाए, तो यकीन करना ज़रा मुश्किल हो जाता है. आग भी अगर समंदर (Sea of Flames) में लगी हो, तो हैरान होना लाज़मी है. मैक्सिको (Mexico’s Yucatan Peninsula) में समंदर के अंदर धधकता हुआ आग का गोला दिखाई दिया. इस नज़ारे को जिसने भी देखा, एक बार अपनी आंखों पर उसे यकीन नहीं हुआ.

मैक्सिको के युकाटन में शुक्रवार को समंदर के ऊपर (Sea of Flames) तैरता हुआ पिघला लावा दिखा. ये नज़ारा इतना हैरान करने वाला था कि जैसे ही इसका फुटेज सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर डाला गया, ये वायरल हो गया. दूर-दूर तक फैले हुए नीले समंदर के बीच नारंगी रंग की आग की लपटें (Ocean catches fire) देखने में बेहद अजीब लग रही हैं. दरअसल ये आग समुद्र के बीच अंडरवाटर पाइपलाइन में से गैसलीक की वजह से लगी थी.

पानी में बहता हुआ दिखा लावा
इस नजारे को देखकर लग रहा है कि समुद्र (Ocean catches fire) में बहता हुआ लावा तैरने लगा हो. Yucatan Peninsula को शुक्रवार को सुबह ही ये नज़ारा दिखा. मैक्सिको की सरकारी पेट्रोलियम कंपनी Pemex की पाइपलाइन से गैस का रिसाव हुआ, जिसके बाद यहां आग लग गई. सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर गैस लीक होना शुरू हुई और 12 इंच व्यास वाले पाइपलाइन में आग लग गई. मैक्सिको में 5 साल पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है, जिस पर काबू पा लिया गया था और कोई भी घायल नहीं हुआ था.