पटना (आससे)। बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 29 जुलाई से आयोजित की जाएगी। इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने देर रात वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी। इसके लिए पटना में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
29 जुलाई को पहली पाली में सामान्य हिंदी व दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र की परीक्षा होगी। 30 जुलाई को एकल पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र की परीक्षा होगी। जबकि 31 जुलाई को एच्छिक वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी।
परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों प्रवेश पत्र परीक्षा आरंभ होने के एक सप्ताह पहले वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in//” rel=”nofollow से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के तहत 691 पदों पर भर्ती की जाएगी।