Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

पिछले पांच दिनों में 1500 रुपये तक महंगा हुआ सोना,


  • नई दिल्ली: सोने की कीमतों में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। सोने की कीमत में पिछले कई दिनों से तेजी का दौर जारी है। आलम यह है कि पिछले पांच दिनों में सोना 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया है और सोने ने एकबार फिर 48000 रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। हालांकि इस तेजी के बावजूद सोना अब भी अपने रिकॉर्ड हाई से 8000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता मिल रहा है। पिछले साल अगस्त 2020 में सोना ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। आपको बता दें पिछले महीने सोने की कीमत में करीब 2,700 रुपये की गिरावट आई थी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोना 0.81 फीसदी तेजी के साथ 48,720.00 रुपए में मिल रहा है। वहीं एक किलो चांदी 0.75 फीसदी गिरावट के साथ 71,020 रुपए में मिल रही है। सर्राफा बाजार के जानकारों कि मानें तो डॉलर में गिरावट और कोविड-19 के नए वेरिएंट्स को लेकर फैले डर के कारण सोने की कीमतों में ये उछाल आ रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। सोना पिछले सत्र में तीन सप्ताह के उच्च स्तर के करीब रहा। हाजिर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,800.42 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिका में सोने का कारोबार 2.46 डॉलर की तेजी के साथ 1,798.30 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 26.18 डॉलर के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।